कोरोना का साया, स्पोर्ट्स कॉलेजों की प्रवेश परीक्षा टली


लखनऊ। तेजी से फैलते कोरोना वायरस के संक्रमण और ओमिक्रान वैरिएंट से बिगड़ते हालत की मार प्रदेश के स्पोर्ट्स कॉलेजों में भर्ती के लिए होने वाली चयन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है।
इस बारे में यूपी स्पोर्ट्स कॉलेज सोसायटी के सचिव एसएस मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में महामारी के संक्रमण को देखते हुए सत्र 2022-2023 के लिए गुरू गोविंद सिंह स्पोट्‌र्स कॉलेज लखनऊ, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर और मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए शुरू प्रक्रिया को टाल दिया गया है।
अब इन परीक्षाओं के आयोजन की अगली तिथि शासन के आदेशानुसार निकट भविष्य में घोषित की जाएगी। इसके साथ ही स्पोर्टस कॉलेज की वेबसाइट पर भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
बताते चले कि इससे पहले कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा इस साल से 17 जनवरी से नौ फरवरी के मध्य कराये जाने का निर्णय लिया गया था। इसके लिए प्रवेश फार्म 7 जनवरी से मिलने शुरू हुए थे।

Comments